पूरे प्रदेश में चारों तरफ बारिश ने तबाही मचा रखी है..एक बार फिर देहरादून के मजाडा क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई.. जैसे ही बादल फटने की गड़गड़ाहट की आवाज आई लोग नदी की तरफ देखने लगे..तब पहाड़ की तरफ किसी का ध्यान ही नही गया। तभी पीछे से पहाड़ी टूट कर आई और कई घरों को बहा लेकर गई। जैसे- तैसे भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई.

सोमवार-मंगलवार की रात मजाडा क्षेत्र में बादल फटा तो लोगों का ध्यान सामने सहस्रधारा नदी पर था। पिछली बार भी यही नदी आपदा लेकर आई थी। लोग एकटक नदी के प्रवाह को देख रहे थे कि इसी बीच पीछे से उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। पहाड़ का हिस्सा गिरने से कई घर ढह गए। कुछ लोगों ने भागकर जान बचाई मगर चार लोग और मवेशी इसमें दब गए।

लोगों ने सोचा भी नहीं होगा कि पहाड़ ही उनका काल बन जाएगा। उनका गांव नदी के सामने था, तो आपदा का बहुत अधिक खतरा नहीं रहता था..पिछली बार जब वर्ष 2011 में बादल फटे थे तब भी गांव में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन इस बार पहाड़ ने ही तबाही मचा दी।

मजाडा गांव के सामने बहने वाली सहस्रधारा नदी में भारी बारिश के बाद जब बादल फटे तो लोग एकत्रित होकर पानी उनकी ओर न आने की प्रार्थना कर रहे थे। उनको लग रहा था नदी का मलबा उनके गांव की तरफ न आए। इतने में ही मजाडा के पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। इस दौरान कई लोगों ने तो भागकर जान बचा ली, लेकिन चार लोग पहाड़ के मलबे में दब गए। साथ ही बड़ी संख्या में मवेशी भी दब गए।

By uk vani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *