चंबा ऋषिकेश हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया..घुट्टी घनसाली से हरिद्वार जा रही विश्वनाथ सेवा की बस खाड़ी के नागनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई हाथ से में दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य यात्री घायल हो गए..
ऐसा बताया जा रहा है कि बस में लगभग 22 लोग सवार थे और बस खाड़ी से लगभग 12 किलोमीटर पहले अनियंत्रित हो गई और क्रैश बैरियर से टकराकर पलट गई.. मृतकों की पहचान बस चालक वीरेंद्र सिंह नेगी चंबा के और यात्री सुखदेव मैथानी घनसाली के रूप में हुई है..दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.