दोपहर के समय पहले जगजीतपुर पुलिया के पास फायरिंग की गई। इसके बाद आरोपी बाइक पर जाते हुए वाल्मीकि बस्ती में भी हवाई फायरिंग कर गालियां देते हुए निकले..
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े कई जगहों पर हुई हवाई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया.. जगजीतपुर पुलिया के पास और वाल्मीकि बस्ती में बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाकर दहशत फैला दी.. अन्य स्थानों पर भी फायरिंग की बात सामने आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तीन युवक फुटेज में दिख रहे हैं..
दोपहर के समय पहले जगजीतपुर पुलिया के पास फायरिंग की गई। इसके बाद आरोपी बाइक पर जाते हुए वाल्मीकि बस्ती में भी हवाई फायरिंग कर गालियां देते हुए निकले। अचानक हुई घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो बाइक सवार दिखाई दिए। पीछे बैठा युवक पहले जगजीतपुर में नीचे उतरकर एक मोबाइल फोन की दुकान के पास फायरिंग करता है और दूसरा उसका साथी बाइक पर खड़ा रहता है।