पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में एक गुलदार ने चार साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया..
घटना रात 9:30 बजे करीब की बताई जा रही है..जब खाना खा कर ये बच्ची नीचे से ऊपर के माले में सोने जा रही थी अपने घर की नीमदरी तक जा पहुंची थी तब तक बाघ ने बच्ची पर झपटा मार दिया और उसको घर के नीचे झाड़ी में ले गया..जहां बाघ ने बच्ची को निवाला बना लिया..जैसे ही घरवालों को भनक लगी घरवालों में हड़कंप मच गया सभी बच्ची को ढूंढने लगे..बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिल गया है..
वहीं सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह टीम के साथ गांव के लिए रवाना हुए..बता दें कि इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है..4 साल की बच्ची का नाम रिया था और वह जितेंद्र रावत की बेटी थी..