पूरे प्रदेश में आपदा के बीच 21 सितंबर को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजितक गई.. लगभग 11:00 से परीक्षा की शुरुआत हुई और ठीक 11:30 में पेपर लीक हो गया.. उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने इस पूरे मामले का खुलासा किया..

बता दें कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने लगातार नकल माफियाओं पर अपनी नजर बना रखी थी और उन्होंने एक ऑडियो क्लिप भी बनाई जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई..इसके बाद पूरे सबूत पुलिस और एसटीएफ को सौंप दिए जिसके बाद प्रशाशन हरकत में आई और हाकम सिंह समेत उसके दोस्त पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया..
इधर नकल माफियाओं की गिरफ्तारी तो हो गई लेकिन संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 11:00 शुरू हुई और ठीक 11:30 में बेरोजगार संघ के पास पेपर लीक होने की सूचना आ गई..जिसके बाद संघ ने मीडिया के सामने ये सारी बातें रखी.. उन्होंने बताया कि आपदा के बीच 21 सितंबर को पेपर न कराए जाने को लेकर उन्होंने आयोग और सीएम से कई बार अपील की लेकिन बावजूद इसके आयोग ने एक नहीं  मानी और परीक्षा कराई..जिसके बाद आज पेपर लीक की घटना कहीं न कहीं संदेश को जन्म देती है..
Oplus

 

By uk vani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *